अन्य ग्रुप में ईरान ने दोनों मैच जीते हैं और उसका 1 मैच शेष है, जो चीनी ताइपे से होगा। ताइपे और कोरिया ने 1-1 मैच जीते हैं और दोनों के इतने ही मैच शेष हैं। ताइपे का अगला मैच ईरान से और कोरिया का बांग्लादेश से होगा। इससे पहले पुरुष कबड्डी टीम ने रविवार को अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 50-21 और इसी दिन ग्रुप 'ए' के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को 44 -28 से पराजित किया था। (वार्ता)