कुआलालंपुर। विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) 2019 में होने वाले अपने 3 बड़े टूर्नामेंटों के आयोजन स्थल का फैसला अगले महीने करेगा। बैडमिंटन की इस विश्व संचालन संस्था ने बीडब्ल्यूएफ को पैराबैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 के आयोजन के लिए जापान के टोकियो और स्विट्जरलैंड के बासेल से बोली मिली हैं।