पुरुष बैडमिंटन रैंकिंग के शीर्ष 20 में पांच भारतीय

गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (18:57 IST)
नई दिल्ली। बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन पुरुष एकल रैकिंग के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में पांच भारतीय शामिल हैं, जिसमें सबसे ज्यादा फायदा पिछले सप्ताह जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले एच.एस. प्रणय को हुआ।
 
प्रणय रैंकिंग में चार स्थान के छलांग के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए जबकि जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले दूसरे भारतीय किदाम्बी श्रीकांत आठवीं रैंकिंग बरकरार रखा है। वह पुरुष एकल रैंकिंग में शीर्ष भारतीय हैं।
 
अजय जयराम पिछले सप्ताह की तरह 20वें और बी साई प्रणीत 17वें स्थान पर बने हुए हैं। समीर वर्मा भी दो स्थानों के सुधार के साथ 19वें स्थान पर आ गए।
 
महिला एकल में पी.वी. सिंधू और साइना नेहवाल ने अपनी पिछली रैंकिंग क्रमश: दूसरे और 12वें स्थान पर बरकरार है। दोनों खिलाड़ियों जापान ओपन के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था।
 
सिक्की रेड्डी और प्रणव जैरी चोपड़ा की मिश्रित युगल जोड़ी को जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा हुआ और यह जोड़ी दो स्थानों के सुधार के साथ 17वें स्थान पर आ गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी