बृजभूषण के खिलाफ जनता का समर्थन मांगा पहलवानों ने, विनेश साक्षी और बजरंग ने की अपील (Video)
सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (13:07 IST)
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्लूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़ने के आरोपों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर रविवार को देश के दिग्गज पहलवानो ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया।बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत कई पहलवान जंतर मंतर पर एकत्र हुये। उनकी मांग थी कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली निगरानी समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करे।
इस ही सिलसिले में तीन शीर्ष पहलवानों बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने वीडियो ट्वीट में जनता से उनका समर्थन करने की अपील की है। विनेश फोगाट ने वीडियो के शुरुआती हिस्से में कहा कि सरकार ने उनसे 3-4 हफ्ते का समय मांगा था लेकिन 3 महीने बाद भी इस मुद्दे पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसके बाद बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर आज जनता इन बहन बेटियों की लड़ाई में साथ खड़ी नहीं हुई तो आगे कोई भी खड़ा नहीं होगा। अंत में साक्षी मलिक ने कहा कि यह सच्चाई की लड़ाई है।
गौरतलब है कि इस साल के शुरू में श्री सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर दिग्गज पहलवानो ने धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद सरकार ने आरोपों की जांच के लिये एमएस मेरीकॉम की अध्यक्षता में छह सदस्यीय निगरानी समिति गठित की थी जिसकी रिपोर्ट को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानो ने कहा कि जांच रिपोर्ट को पेश करने में गैर जरूरी देरी की जा रही है। पूर्व विश्व चैंपियन विनेश फोगाट ने कहा कि हम रिपोर्ट का इंतजार करते हुये थक रहे हैं। हम चाहते हैं कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की जाये।
उन्होने कहा कि इतने संगीन आरोप के बावजूद महासंघ कौन चला रहा है। कम से कम सरकार यौन उत्पीड़न पर कार्रवाई कर सकती है। हम न्याय की मांग कर रहे हैं। हम विरोध जारी रखेंगे।रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा, कि महिला पहलवानाे ने जांच समिति के सामने अपना पक्ष प्रस्तुत किया है मगर रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। दो दिन पहले एक नाबालिग समेत सात लड़कियों ने कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।