अनोखा था अगुआई का तजुर्बा-मैसी

बुधवार, 23 जून 2010 (19:36 IST)
PTI
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मैसी के लिए फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में मंगलवार को यूनान के खिलाफ मैच में टीम की अगआई करने का अनुभव बहुत खास और अनोखा था।

यूनान के खिलाफ मैच में आराम कर रहे नियमित कप्तान जेवियर मैस्केरानो की जगह कोच डिएगो मेराडोना द्वारा टीम की कमान सौंपे जाने पर मैसी ने कहा कि वह अनोखा अनुभव था। वह बहुत खास था।

फीफा के ‘फुटबॉलर ऑफ द ईयर’ मैसी की अगआई में अर्जेंटीना ने यूनान को 2-0 से हराकर अगले दौर में शान से प्रवेश किया। अर्जेंटीना ने लगातार तीन मैच जीतकर अंतिम 16 में जगह बनाई है और अब उसका अगला मुकाबला मैक्सिको से होगा।

अचानक टीम की कमान मिलने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर मैसी ने कहा कि मुझे इस बारे में मालूम होने पर बहुत खुशी हुई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें