भारतीय टेनिस खिलाड़ियों के लिए गुरुवार काफी निराशाभरा दिन रहा और सीरिया तथा तुर्की में अलग-अलग आईटीएफ टूर्नामेंटों में चारों भारतीय हारकर बाहर हो गए।
रंजीत विराली, मुरुगेसन, राहिल मखाराइ और विग्नेश चंद्रशेखर सीरिया में दूसरे दौर के मुकाबले हार गए, जबकि राष्ट्रीय ग्रास कोर्ट चैम्पियन विष्णु वर्धन को तुर्की में पराजय का सामना करना पड़ा।
चौथी वरीयता प्राप्त स्लोवाकिया के अलेक्जेंडर सोमोगी ने रंजीत को 7-5, 4-6 और 6-2 से हराया, जबकि रूस के छठी वरीयता प्राप्त दमित्री सिताक ने विग्नेश को 6-2, व 6-2 से हराया, वहीं राहिल को नाइजीरिया के संडे एमैन्युअल के हाथों 2-6, 7-5 और 3-6 से पराजय झेलनी पड़ी।
वर्धन को बुल्गारिया के तिहोमिर ग्रोजदानोव ने 7-6 व 7-5 से शिकस्त दी।