आडवाणी की राष्ट्रीय स्नूकर में खिताबी हैट्रिक

सोमवार, 5 अक्टूबर 2009 (20:49 IST)
दिग्गज खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने यहाँ राष्ट्रीय बिलियर्ड्‍स और स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में सौरव कोठारी को 6-3 से हराकर राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप खिताब की हैट्रिक पूरी की।

आडवाणी पहला फ्रेम 28-111 से हार गये जिसमें कोठारी ने 102 का ब्रेक बनाया, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए अगले तीन फ्रेम 81-16, 78-1 और 84-8 से जीतकर 3-1 की बढ़त बना ली।

कोठारी ने पाँचवाँ फ्रेम 78-11 से जीता लेकिन आडवाणी ने अगले दो फ्रेम 102-35 और 152-0 से जीतकर 5-2 की बढ़त हासिल कर ली।

कोठारी ने हालाँकि वापसी करते हुए अगला फ्रेम 98-0 से जीतकर स्कोर 5-3 कर दिया, लेकिन आडवाणी ने नौवाँ फ्रेम 98-0 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें