आनंद और साइना को खिताब

सोमवार, 28 जनवरी 2008 (14:04 IST)
गत विजेता चेतन आंनद और साइना नेहवाल ने 72वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियन में यहाँ अपने खिताबों की सफलतापूर्वक रक्षा की। यह दोनों पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड (पीएसबी) के खिलाड़ी हैं।

आनंद ने खिताबी मुकाबले में अरविंद भट्ट को 21-14, 22-20 से शिकस्त दी। दूसरी तरफ कैंपल इंडोर स्टेडियम में साइना ने तृप्ति मुरगुंडे को 21-11, 21-10 से हराया।

पुरुष युगल के फाइनल में ठाणे के सनावे थामस और पीएसबी के रुपेश कुमार ने रेलवे के वी. दिजू और एयर इंडिया के अक्षय देवालकर की जोड़ी को 21-17, 21-17 से मात दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें