इंग्लैंड की टीम स्वदेश लौटी

मंगलवार, 29 जून 2010 (19:28 IST)
इंग्लैंड की टीम विश्व कप के अंतिम सोलह में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी जर्मनी के हाथों हारकर बाहर होने के बाद मंगलवार को सुबह स्वदेश पहुँची।

इंग्लैंड के अधिकतर खिलाड़ी टीम का सूट पहने हुए थे। वे सुबह छह बजकर 20 मिनट पर हीथ्रो हवाई अड्डे पहुँचे और काफी निराश दिख रहे थे।

विमान से सबसे पहले डेविड बैकहम बाहर आए जो चोटिल होने के कारण 23 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं थे लेकिन मदद के लिए उससे जुड़े हुए थे। उनके बाद खिलाड़ियों की पत्नियाँ, गर्लफ्रैंड और बच्चे विमान से बाहर आए।

इंग्लैंड के कोच फैबियो कापेलो पर तलवार लटक रही है लेकिन फुटबॉल एसोसिएशन ने अभी उनको पद पर बनाए रखने या हटाने का फैसला नहीं किया है।

कापेलो ने कहा है कि वह अपने पद पर बने रहना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके लिए दो सप्ताह तक इंतजार करना होगा जब अधिकारी यह फैसला कर सकते हैं कि उन्हें अनुबंध समाप्त होने तक बनाए रखना है या नहीं। कापेलो का अनुबंध 2012 तक है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें