इंडोनेशिया में हिंसा पर उतरे फुटबॉल प्रशंसक

सोमवार, 14 मई 2012 (23:11 IST)
WD
इंडोनेशिया के जयापुरा में एक स्थानीय फुटबॉल मैच में अपनी टीम की हार से गुस्साए प्रशंसकों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया और आसपास खड़ी कारों को आग लगा दी।

स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि पर्सिपुरा जयापुरा टीम की घरेलू मैदान पर पर्सिजा जकार्ता के हाथों 0-1 से हार के बाद स्थानीय टीम के प्रशंसक आपे से बाहर हो गए और उन्होंने पुलिस तथा मैच सुरक्षा अधिकारियों पर जमकर पथराव किया। इसके जवाब में पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और उन्हें स्टेडियम से खदेड़ दिया।

लेकिन स्टेडियम से बाहर आने के बाद भी उपद्रवियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने वहां खड़े सेना के एक ट्रक और एक एंबुलेंस को आग के हवाले कर दिया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों को स्टेडियम से बाहर निकलने के लिए तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें