अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव अलबटरे कोलासो को चार साल के लिए दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ का नया महासचिव चुना गया है।
एआईएफएफ में कोलासो के विकल्प की घोषणा अगले महीने की जाएगी। उन्हें ढाका में हुई सैफ कांग्रेस में नया महासचिव चुना गया, जो बांग्लादेश के सिराजुल इस्लाम बच्चू की जगह लेंगे।
बांग्लादेश फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष काजी सलाहुद्दीन को सैफ का अध्यक्ष चुना गया, जबकि पाकिस्तान के सईद शाह और श्रीलंका के एम. फर्नांडो उपाध्यक्ष होंगे। भूटान के उग्येन वांगचुक नए कोषाध्यक्ष होंगे।