ब्राजील के स्टार फुटबॉलर काका, इलानो और रोबिन्हो चिली के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप के दूसरे दौर के मुकाबले में वापसी को तैयार हैं।
आइवरी कोस्ट के खिलाफ मैच के दौरान काका को दो पीले यानी लाल कार्ड मिलने पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था जिस वजह से वह ब्राजील और पुर्तगाल के बीच हुए अंतिम ग्रुप मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। इस मैच में इलानो दाएँ पैर के टखने की चोट और रोबिन्हो आराम दिए जाने के कारण नहीं खेले थे।
लेकिन चिली के खिलाफ होने वाले अंतिम 16 के अहम मुकाबले में इन तीनों स्टार खिलाड़ियों की वापसी से ब्राजील के आक्रमण को मजबूती मिलेगी। (भाषा)