रोमानिया के टेनिस खिलाड़ी विक्टर हानेशू को विम्बलडन के अपने मुकाबले में दर्शकों के एक वर्ग की तरफ थूकने के आरोप में 15 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।
28 वर्षीय हानेशू पर खिलाड़ी की गरिमा के विपरीत आचरण करने और सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने दर्शक दीर्घा में बैठे चार युवकों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
हानेशू ने दर्शकों के एक वर्ग की तरफ देखकर थूका था और जानबूझकर डबल फॉल्ट करते हुए दिखे थे। विम्बलडन के रेफरी एंड्रयू जारेट ने कहा कि विश्व के इस 38वें नम्बर के खिलाड़ी पर दो बार अलग-अलग जुर्माना लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि चैम्पियनशिप के रेफरी द्वारा ग्रैंड स्लैम प्रेक्षकों की मदद से की गई मामले की समीक्षा के बाद हानेशू पर एक खिलाड़ी की गरिमा के विपरीत आचरण करने पर 7500 डॉलर और मैच के अंतिम दौर में सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं करने के लिए 7500 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।
हानेशू कल कोर्ट 18 में जर्मनी के डेनियल ब्रांड्स के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे। वे खुद पर लगे जुर्माने के खिलाफ 10 दिन के अंदर अपील कर सकते हैं। (भाषा)