पेस पाँचवें स्थान पर कायम, सानिया फिसलीं

सोमवार, 8 जून 2009 (17:59 IST)
फ्रेंच ओपन युगल चैंपियन लिएंडर पेस ने रोलाँ गैराँ पर अपनी खिताबी जीत से एटीपी युगल रैंकिंग में अपना पाँचवाँ स्थान बरकरार रखा है, लेकिन भारतीय टेनिस तारिका सानिया मिर्जा महिला एकल के पहले दौर में बाहर होने के कारण डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर होने की कगार पर पहुँच गई हैं।

पेस ने चेक गणराज्य के ल्युकास डलूही के साथ मिलकर फेंच ओपन युगल खिताब जीता। इससे एटीपी की ताजा रैंकिंग में उन्होंने 2302 अंक के साथ शीर्ष पाँच में अपना स्थान बनाए रखा है।

उनके जोड़ीदार डलूही हालाँकि एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। महेश भूपति को दूसरे दौर में पराजित होने के बावजूद एक स्थान का फायदा हुआ है। वे नौवें स्थान पर पहुँच गए हैं।

एकल में भारत के नंबर एक खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 132वीं रैंकिंग पर पहुँच गए हैं। फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में असफल रहे सोमदेव को तीन पायदान का फायदा हुआ है। एक अन्य भारतीय प्रकाश अमृतराज भी पाँच पायदान ऊपर 155वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

इस बीच डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया तीन पायदान नीचे 98वें स्थान पर खिसक गई हैं। वे फ्रेंच ओपन के पहले दौर में ही कजाखस्तान की गालिना वोस्कोबोएवा से 4-6 और 6-7 से हार गई थीं। युगल में ताइपै की चुआंग चिया जुंग के साथ दूसरे दौर में पहुँचने के कारण हालाँकि उन्हें चार स्थान का फायदा हुआ और वे 39वें स्थान पर काबिज हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें