प्रधानमंत्री से मिलीं शीला दीक्षित

बुधवार, 7 अक्टूबर 2009 (14:35 IST)
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अगले साल अक्टूबर में राजधानी में होने जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों को लेकर आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उन्हें इन खेलों के लिए विभिन्न स्तर पर किये जा रहे निमार्ण कार्यों की जानकारी दी।

दीक्षित ने प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि राष्ट्रमंडल खेलों सफलतम खेल बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं और इन खेलों से जुड़ी सभी योजनाएं समय पर पूरी कर ली जाएगीं ।

यह बैठक राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) के अध्यक्ष माइकल फेनेल के पिछले माह दिए उस बयान के बाद हुई जिसमें फेलेन ने इन खेलों की धीमी गति से चल रही तैयारियों की शिकायत करते हुए प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की माँग की थी।

दीक्षित प्रधानमंत्री के निवास स्थान रेस कोर्स रोड पर उनसे मिलने गईं। इस बैठक में केन्द्रीय खेलमंत्री एमएस गिल भी मौजूद थे।

दीक्षित की प्रधानमंत्री से मुलाकात को उन आलोचनओं से जोड़ कर देखा जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियां बहुत धीमी गति से चल रहीं है और हो सकता है कि अगले साल निर्धारित समय तक इन खेलों का निमार्ण कार्य पूरा नहीं हो पाए।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री दीक्षित ने प्रधानमंत्री को इन खेलों के चल रहे निमार्ण कार्यों की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया है। गौरतलब है कि इन खेलों के निमार्णकार्य में हो रही देरी के कारण दिल्ली सरकार की आलोचना की जा रही है।

यह पूछने पर कि राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) के अध्यक्ष माइक फेनेल ने राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के धीमी गति चलने की बात कही थी खेलमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री से मिलने इच्छा जाहिर की थी। खेलमंत्री ने कहा फेनेल आ रहे हैं। मैं उनसे मिलूँगा और विचार-विमर्श करूँगा। उनसे बातचीत होगी इस बारे में प्रधानमंत्री को अवगत करा दूंगा।

इससे पहले दीक्षित की प्रधानमंत्री से मुलाकात को उन आलोचनओं से जोड़ कर देखा जा रहा है जिसमें कहा जा रहा है राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियाँ बहुत धीमी गति से चल रहीं है और हो सकता है कि अगले साल निर्धारित समय तक इन खेलों का निमार्ण कार्य पूरा नहीं हो पाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें