कश्मीर विश्वविद्यालय में चल रहे कश्मीर प्रीमियर लीग मैच के दौरान उस समय अफरातफरी फैल गई, जब एक पुलिसकर्मी ने हवा में फायरिंग कर दी। इस टूर्नामेंट का आयोजन सेना और खेल एवं युवा मामले मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस बरार ने बताया कि मैच के दौरान कुछ गलतफहमी पैदा हो गई थी, जिसे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो निजी क्लबों के खिलाड़ियों और यूनिवर्सिटी के गार्डों के बीच मैच के दौरान कुछ झगड़ा हो गया था।
सूत्रों ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी ने हवा में फायरिंग की, जिससे विश्वविद्यालय परिसर में अफरातफरी फैल गई। इस बीच विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दोनों क्लबों कश्मीर ग्रेट्स और ब्लासम क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों और यूनिवर्सिटी के ग्राउंड्समैन के बीच बहस हो गई थी।
हालांकि मामले को जांच समिति गठित करके और पुलिस अधिकारी को तत्काल निलंबित कर सुलझा लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस पूरी घटना में कश्मीर यूनिवर्सिटी का कोई छात्र शामिल नहीं था और न ही कोई छात्र चोटिल हुआ है। हालांकि झगड़े में कुछ ग्राउंड्समैन को चोटें आई हैं। (वार्ता)