फीफा वर्ल्ड कप जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है सारे सितारे उसकी आगोश में जाते दिख रहे हैं।
बिग बी जहाँ ब्लॉग पर मैच का आँखों देखा हाल सुना रहे हैं तो जूनियर बच्चन ट्विटर पर फुटबॉल की दीवानगी बयाँ कर रहे हैं, जहाँ उनका साथ संजय दत्त और अर्जुन रामपाल दे रहे हैं।
अभिषेक बच्चन ने ब्राजील और चिली का मैच देखने के बाद ट्विटर लिखा ‘..और ऐसे आप खेलते हैं। शाबास ब्राजील।’ ब्राजील का मैच नहीं देख पाने से दु:खी संजय दत्त ने ट्विटर लिखा ‘बढ़िया मैच, लेकिन मैं देख नहीं पाया, विमान में था। ब्राजील 3, चिली 0। रीप्ले देखूँगा।’
अर्जुन रामपाल वैसे तो अपने बच्चों को घुमाने ले गए थे लेकिन उनका सारा ध्यान फुटबॉल मैच पर था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'काश, मैच देख रहा होता। बच्चों के साथ हाइड पार्क में हूँ। कृपया मुझे अपडेट करें। अरे अरे अरे ब्राजील।’
बिग बी ने भी अपने ब्लॉग में लिखा, ‘हू..हा.ही..एक और गोल..अद्भुत।’ एक समारोह में कल दिल्ली आए क्रिकेट स्टार राहुल द्रविड़ भी फुटबॉल प्रेम का इज़हार करते नजर आए। उन्होंने कहा कि मैं ब्राजील का फैन हूँ, लेकिन विश्व कप में रेफरिंग के गिरते स्तर पर उन्होंने दु:ख भी जताया। (भाषा)