फेडरर ने जीता मैड्रिड ओपन, रैंकिंग में नडाल को पछाड़ा
सोमवार, 14 मई 2012 (15:13 IST)
FILE
विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच को रविवार को यहां कड़े मुकाबले में 3-6, 7-5, 7-5 से हराकर मैड्रिड मास्टर्स का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने विश्व रैंकिंग में चिर प्रतिद्वंद्वी स्पेन के रफेल नडाल को पछाड़कर दूसरा स्थान भी हासिल कर लिया।
रिकॉर्ड 16 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता फेडरर ने छठी सीड बेर्दिच के खिलाफ पहला सेट हारने के बावजूद अगले दोनों सेट जीतकर तीसरी बार यह खिताब जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने सर्वाधिक 20 मास्टर्स खिताब जीतने के नडाल के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। स्विस खिलाड़ी का यह सत्र का चौथा और कुल 74वां खिताब है।
बेर्दिच ने वर्ष 2004 में एथेंस में फेडरर का ओलिम्पिक स्वर्ण जीतने का सपना तोड़ा था और दो वर्ष पहले विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में भी स्विस खिलाड़ी को हराया था। उन्होंने एक बार फिर जोरदार शुरुआत करते हुए पहले सेट के दूसरे गेम में फेडरर की सर्विस ध्वस्त करते हुए सेट 6-3 से जीत लिया।
दर्शकों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी फेडरर के मनोबल को ऊंचा करने के लिए अपना पूरा प्रयास किया और स्विस खिलाड़ी ने भी उन्हें मायूस नहीं किया। वर्ष 2006 और 2009 में यहां चैंपियन रह चुके फेडरर ने दूसरे सेट में दो बार बेर्दिच की सर्विस भंग करते हुए 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
निर्णायक सेट में बेर्दिच ने कुछ डबल फाल्ट किए और फेडरर ने इसका फायदा उठाते हुए 5-3 की बढ़त बना ली, लेकिन मैच के लिए सर्विस कर रहे स्विस खिलाड़ी ने यहां पर गलती की और बेर्दिच को वापसी का मौका दे दिया।
बेर्दिच के पास 11वें गेम में अपनी सर्विस बचाकर सेट को टाईब्रेक में खींचने का मौका था, लेकिन फेडरर ने उनकी सर्विस भंग कर दी। उन्होंने चौथे मैच अंक को भुनाते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया। (वार्ता)