भारत के रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी को इंडियानापोलिस टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में रिटायर हर्ट होकर बाहर होना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया के एश्ले फिशर और अमेरिका के ट्रिप फिलिप की जोड़ी के खिलाफ गुरुवार को दूसरे दौर का युगल मुकाबला खेलते समय बोपन्ना को चोट लग गई और उन्हें मैच बीच में ही छोड़कर रिटायर होना पड़ा।
उस समय फिशर और फिलिप की जोड़ी मैच में 6-2,1-0 से आगे चल रही थी। इस बीच शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका के जेम्स ब्लेक ने दक्षिण कोरिया के क्वालीफायर वूंग सुन जून को 6-3, 7-5 से हराकर एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
क्वार्टर फाइनल में ब्लेक की भिड़ंत ताइवान के लू येन सुन से होगी, जिन्होंने अमेरिका के राजीव राम को 6-1, 7-6 से शिकस्त दी। अमेरिका के बॉबी रेनाल्ड्स भी कोलंबिया के एलेजांद्रो फेला को 6-1, 6-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुँच गए जहाँ पर उनका मुकाबला हमवतन सैम क्वेरी से होगी। क्वेरी ने अपने ही देश के विंस स्पेडिया को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया।