ब्राजील ने अल्जीरिया को हराया

गुरुवार, 23 अगस्त 2007 (18:18 IST)
मेकोन और रोनाल्डीन्हो के दूसरे हाफ में दागे एक-एक गोल की मदद से ब्राजील ने अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में अल्जीरिया को 2-0 से

मेकोन ने रोनाल्डीन्हो की कॉर्नर किक से मिले पास पर शानदार गोल करके 63वें मिनट में टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डीन्हो ने इसके बाद विरोधी गोलकीपर लोनेस गोओआई से टकराकर आई गेंद को गोल में डालकर ब्राजील की बढ़त को दोगुना कर दिया।

ब्राजील ने पहले हाफ में दबादबा बनाए रखा, लेकिन वह कोई भी गोल करने में नाकाम रहा। मध्यांतर तक स्कोर 0-0 रहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें