मिडफील्डर क्लार्क ने स्वीकारी गलती

रविवार, 27 जून 2010 (11:13 IST)
रस्टेनबर्ग। अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी क्लार्क ने 19वें फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शनिवार को घाना के खिलाफ अपनी टीम की 1-2 की हार वाले मैच में की गई भयंकर भूल की जिम्मेदारी ली है।

इस मिडफील्डर की गलती की वजह से घाना के प्रिंस बोटेंग को कल रात अमेरिकी गोलकीपर टिम हॉवर्ड को छकाकर अफ्रीकी टीम के लिए पहला गोल करने का मौका मिला था।

घाना की तेजी के आगे अमेरिका के पैर उखड़ते दिखने के बीच क्लार्क को बोटेंग पर फाउल की सजा मिली और कोच बॉब ब्रैडली ने उन्हें 30 मिनट के बाद ही मैदान से बुला लिया।

गौरतलब है कि क्लार्क अपने साथी खिलाड़ी द्वारा दिए गए पास को सम्भाल नहीं पाए थे जिससे घाना के असामोह को गेंद अपने कब्जे में लेकर उसे बोटेंग के पास भेजने में मदद मिली, जिन्होंने लक्ष्य भेदकर अमेरिका पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना दिया। आखिरकार अमेरिका यह मैच 1-2 से हारकर होड़ से बाहर हो गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें