मेजबानी के लिए प्रधानमंत्री दखल दें

सोमवार, 14 मई 2012 (17:41 IST)
FILE
भारतीय ओलिम्पिक संघ ने अगले साल की शुरुआत में दक्षिण एशियाई खेलों की मेजबानी के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से दखल देने और मदद की मांग की है।

दक्षिण एशियाई ओलिम्पिक परिषद ने फैसला किया है कि भारत यदि अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में खेलों का आयोजन नहीं करता है तो ये खेल नेपाल की राजधानी काठमांडो में होंगे।

आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मलहोत्रा ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा खेलों का नया कार्यक्रम बनाना संभव नहीं है क्योंकि यदि हम अगले साल जनवरी फरवरी में इनकी मेजबानी नहीं करेंगे तो इनका आयोजन नेपाल में हो जाएगा।

उन्होंने लिखा दक्षिण एशियाई ओलिम्पिक खेलों की कार्यकारी समिति ने अपनी बैठक में तय किया है कि भारत में 2013 में खेल नहीं होने पर काठमांडो को मेजबानी दे दी जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें