मौतों की जाँच कराएगा चीन

मंगलवार, 22 जनवरी 2008 (17:01 IST)
चीन यहाँ पर इस साल अगस्त में होने वाले ओलिंपिक खेलों के लिए बन रहे मुख्य स्टेडियम के निर्माण के दौरान हई दस मजदूरों की मौत होने संबंधी रिपोर्ट की सत्यता की जाँच करेगा।

पेईचिंग ओलिंपिक के आयोजकों ने सोमवार को नेशनल स्टेडियम में हुए हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की घटना से इनकार किया था। इससे पहले ब्रिटेन के समाचारपत्र 'संडे टाइम्स' ने बताया था कि 'बर्ड्स नेस्ट' के नाम से लोकप्रिय इस स्टेडियम के निर्माण के दौरान कम से कम 10 मजदूरों की मौत हुई थी।

चीन के कार्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री ली यिझोंग ने संवाददाता सम्मेलन में इसके बारे में अनभिज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि पहली बार मुझे इसके बारे में पता चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं इसकी सच्चाई जानने के लिए पेईचिंग कार्य सुरक्षा प्रशासन को जाँच करने का निर्देश दूँगा। अगर वहाँ पर ऐसा कुछ भी हुआ है तो उसके जिम्मेदार लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

91 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में ही ओलिंपिक खेलों का उद्घाटन और समापन समारोह आयोजित होगा। इसके अलावा यहाँ पर एथलेटिक्स और फुटबॉल की स्पर्द्धाएँ भी होंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें