इंग्लिश प्रीमियर लीग से जुड़ी स्पोर्ट स्प्रि अकादमी ने आज यहां दिल्ली के 16 वर्षीय छात्र दिलशेर सिंह संधू को 20 लाख रुपए की स्कॉलरशिप के लिए चुना, जिसे इंग्लैंड में मशहूर ब्रुक हाउस फुटबॉल अकादमी में ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा।
दो साल पहले इंग्लैंड में स्पोर्ट स्प्रि अकादमी शुरू हुई थी, अब अकादमी भारत में पैर पसारना चाहती है। इसी के अंतर्गत पहली शुरुआत एक खिलाड़ी को स्कॉलरशिप देकर की गई है। भारत में पहली बार किसी युवा फुटबॉलर को ऐसी स्कॉलरशिप दी गई है।
पंजाब के लुधियाना के दिलशेर सिंह संधू दिल्ली में एयरफोर्स बाल भारती के 12वीं कक्षा के छात्र हैं और सेंट्रल मिडफील्डर के तौर पर खेलने वाला यह युवा खिलाड़ी पिछले साल संतोष ट्रॉफी में भी खेल चुका है।
संधू ने कहा मेरा सपना साकार हो गया। मैं अब फुटबॉलर बनने का सपना पूरा कर सकता हूं और इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने की इच्छा को साकार करने की ओर सही कदम उठा सकता हूं। अगर इंग्लैंड में मैंने अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया तो मुझे एक और साल खेलने का मौका मिल सकता है।
अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक संदीप खिंडा ने कहा मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा चुना गया खिलाड़ी एक दिन इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेले। भारत इतना बड़ा देश है लेकिन उसका एक भी फुटबॉलर इंग्लिश प्रीमियर लीग में नहीं खेलता। उन्होंने कहा दो साल के अंदर हमारी अकादमी के आठ फुटबॉलर इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीमों में शामिल हो गए। (वार्ता)