राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला का गठन

बुधवार, 22 अगस्त 2007 (19:57 IST)
सरकार ने लोकसभा को बताया कि राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (नाडा) का गठन किया गया है जो वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय डोप संस्था (वाडा) से मान्यता प्राप्त करने के लिये प्रतिक्षारत है।

खेलमंत्री मणिशंकर अय्यर ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सरकार ने खेलों में डोपिंग के विरूद्ध कोपेनहेगन घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए है तथा खेलों में डोपिंग की समस्या से निपटने के लिए वह विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के दिशानिर्देशों का अनुपालन करती है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) का गठन किया है, जो कि देश में डोपिंग रोधी से संबंधित परीक्षणों के आयोजन परिणाम प्रबंधन तथा निष्कर्ष कार्यक्रमों के लिए नोडल एजेंसी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें