रैफरियों विवादास्पद फैसलों का बचाव

मंगलवार, 29 जून 2010 (23:46 IST)
FILE
विश्व कप रैफरियों ने फीफा टूर्नामेंट के मैचों के दौरान हो रही बड़ी गलतियों के लिए खुद का बचाव किया है। इससे पहले फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने इंग्लैंड और ैक्सिको के बीच हुई भयानक भूल के लिए माफी माँगी और उन्होंने वीडियो गोल समीक्षा पर भी विचार करने को कहा है।

उरुग्वे के रैफरी जॉर्ज लौरियोंडा और इटली के रॉबर्ट रासेटी इन विवादास्पद फैसलों का केंद्र रहे। दोनों पत्रकारों के साथ ओपन ट्रेनिंग सत्र में नहीं पहुँचे।

लौरियोंडा ने इंग्लैंड के फ्रैंक लैंपार्ड को गोल नहीं दिया था जिससे टीम जर्मनी से बराबरी नहीं हासिल कर पाई और 1-4 से हार ई। टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि फुटबॉल लाइन से अंदर चली गई थी।

इंग्लैंड के रैफरी होवार्ड वेब ने कहा कि अगर इसे गलती के रूप में देखा जा रहा है तो मैं भी इसकी जिम्मेदारी और निराशा में मैच अधिकारियों के साथ हूँ।

अर्जेंटीना के स्ट्राइकर कालरेस टेवेज को टीम की मैक्सिको पर 3-1 से जीत में ऑफ साइड पर पहला गोल दे दिया गया था। स्टेडियम में लगी स्क्रीन में रिप्ले में साफ दिख रहा था कि यह ऑफ साइड था।

कनाडा के सहायक रैफरी हेक्टर वेरगारा ने कहा कि हम जब इस पेशे में आए थे तो हमें पता था कि इसमें विवादास्पद फैसले भी होंगे। वेरगारा ने कहा कि हमारे सभी मैचों में 97 प्रतिशत फैसले सही होते हैं। खिलाड़ी भी हर वक्त शत-प्रतिशत परफेक्ट नहीं होते तो रैफरियों को 100 फीसदी सही क्यों होना चाहिए।

फीफा रैफरियों के प्रवक्ता जोस मारिया गार्सिया अरांडा ने इन विवादास्पद निर्णयों और ब्लाटर के माफी माँगने और वीडियो गोल पर विचार करने के फैसले के बावजूद विश्व कप रैफरियों को ‘शानदार’ कहा।

गार्सिया अरांडा ने कहा क‍ि हमने 54 मैच देखने होते हैं और रैफरियों ने इनमें जो फैसले किये हैं। इन 54 मैचों में रैफरियों के सिर्फ चार या पाँच निर्णय विवादास्पद होते हैं। कोई भी सही फैसलों के बारे में बात नहीं कर रहा। रैफरियों का सही आकलन करने के लिए आपको सही और गलत फैसलों का भी आकलन करना होगा। इन रैफरियों ने शानदार फैसले भी किए हैं।

उज्बेकिस्तान के रैफरी राशन इरमातोव ने दक्षिण अफ्रीका और मैक्सिको के बीच मैच से विश्व कप आगाज किया और उन्हें वीडिया समीक्षा पर पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा कि अगर फीफा इस तरह का फैसला लेता है तो हम इसके लिए तैयार होंगे, लेकिन यह निर्णय करना मेरा काम नहीं है। मैं यहाँ मैचों में रैफरिंग के लिए हूँ। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें