रैफरी की गलतियों पर फीफा मौन

मंगलवार, 29 जून 2010 (08:32 IST)
दक्षिण अफ्रीका में जारी विश्व कप में रैफरी की गलतियों की वजह से इंग्लैंड और मैक्सिको इस महाकुंभ से बाहर हो गए लेकिन फीफा ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है।

फीफा ने रैफरी की इन गलतियों पर कोई कदम उठाने का फिलहाल कोई मन नहीं बनाया है। इस वैश्विक संस्था के प्रवक्ता निकोलस मैनगट से कई सवाल किए गए लेकिन उन्होंने कहा कि रैफरी की गलतियों पर बहस करने के लिए यह कोई स्थान नहीं है।

फीफा के अध्यक्ष सैप ब्लाटर ने रैफरी की सहायता के लिए वीडियो तकनीक और गोललाइन का कड़ा विरोध किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें