लारा को मिला विम्बलडन में वाइल्डकार्ड

मंगलवार, 9 जून 2009 (17:36 IST)
जूनियर विम्बलडन चैंपियन ब्रिटेन की 15 वर्षीय लारा राब्सन को आगामी 22 जून से हो रहे विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट की मुख्य स्पर्द्धा में वाइल्डकार्ड के जरिए सीधा प्रवेश दिया गया है।

लारा टेनिस जगत के इस सर्वाधिक प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में वर्ष 1995 के बाद वाइल्डकार्ड पाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाडी हैं। उस समय मार्टिना हिंगिस को वाइल्डकार्ड के जरिए विम्बलडन में प्रवेश दिया गया था।

हालाँकि विम्बलडन के आयोजक 250वीं रैंकिंग तक के खिलाड़ियों को ही वाइल्डकार्ड देते हैं लेकिन 'असाधारण हालात' में लारा जैसी जूनियर खिलाड़ी को यह सुविधा दी गई है।

उधर पुरुष वर्ग में पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन युआन कार्लोस फरेरो को वाइल्डकार्ड दिया गया है। उनके अलावा ब्रिटेन के डेनियल इवांस, जोस गूडाल, एलेक्स बोग्दानोविच और जेम्स वार्ड तथा बुल्गारिया के युवा खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव को भी वाइल्डकार्ड मिला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें