अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) हैदराबाद में शुक्रवार से शुरू होने वाले जूनियर एशिया कप के दौरान फैसला करेगा कि भारत प्रतिष्ठित 2010 हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा या नहीं।
एफआईएच ने फिलहाल नई दिल्ली को 2010 विश्व कप की मेजबानी सौंप दी थी, लेकिन भारत के बीजिंग ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई न कर पाने के बाद विश्व संस्था ने इस पर पुष्टि करने पर फैसला तब तक रोक रखा था, जब तक देश में एफआईएच के विकास परियोजना में थोड़ी प्रगति नहीं होती।
तदर्थ समिति के अध्यक्ष असलम शेर खान ने कहा कि भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा या नहीं इस पर फैसला जूनियर एशिया कप में एफआईएच के दल के भारत दौरे के दौरान ही पता चलेगा।
असलम ने बताया हम एफआईएच के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं। एफआईएच का एक अन्य उच्च स्तरीय दल एशिया कप के अंतिम दिन में हैदराबाद का दौरा करेगा। इसके बाद ही विश्व कप के बारे में फैसला किया जाएगा।