वीनस ने संन्यास की चर्चाओं को खारिज किया

बुधवार, 30 जून 2010 (18:45 IST)
FILE
दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने विम्बलडन में स्वेताना पिनोरकोवा के हाथों शिकस्त के बाद जोर देकर कहा कि उनका टेनिस को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है।

वीनस 2006 के बाद पहली बार ऑल इंग्लैंड क्लब में फाइनल में जगह बनाने मे नाकाम रही है। उन्हें दुनिया की 82वें नंबर की खिलाड़ी बुल्गारिया की गैरवरीय पिनोरकोवा ने 6-2, 6-3 से हराया।

वीनस ने कहा कि मैं अब भी ग्रैंड स्लैम जीत सकती हूँ। मैंने पहले भी ऐसा किया है और मेरे पास ऐसा करने के लिए अनुभव है। इसलिए मेरे लिए यह संदेह की बात नहीं है।

इस अमेरिकी ने कहा कि बेशक इस तरह की हार से चोट पहुँचती है, लेकिन मैं अमेरिकी ओपन में वापसी करूँगी। मैं इसे आगे क्यों नहीं बढ़ाना चाहूँगी। अधिकतर समय मेरा प्रदर्शन अच्छा रहता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें