दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने विम्बलडन में स्वेताना पिनोरकोवा के हाथों शिकस्त के बाद जोर देकर कहा कि उनका टेनिस को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है।
वीनस 2006 के बाद पहली बार ऑल इंग्लैंड क्लब में फाइनल में जगह बनाने मे नाकाम रही है। उन्हें दुनिया की 82वें नंबर की खिलाड़ी बुल्गारिया की गैरवरीय पिनोरकोवा ने 6-2, 6-3 से हराया।
वीनस ने कहा कि मैं अब भी ग्रैंड स्लैम जीत सकती हूँ। मैंने पहले भी ऐसा किया है और मेरे पास ऐसा करने के लिए अनुभव है। इसलिए मेरे लिए यह संदेह की बात नहीं है।
इस अमेरिकी ने कहा कि बेशक इस तरह की हार से चोट पहुँचती है, लेकिन मैं अमेरिकी ओपन में वापसी करूँगी। मैं इसे आगे क्यों नहीं बढ़ाना चाहूँगी। अधिकतर समय मेरा प्रदर्शन अच्छा रहता है।