संतोष पर होगा भारतीय चुनौती का दारोमदार

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014 (19:06 IST)
FILE
नई दिल्ली। कई बार के राष्ट्रीय सुपरक्रॉस और मोटरक्रॉस चैंपियन बेंगलुरु के सीएस संतोष शनिवार से शुरु हो रही 12वीं मारुति सुजुकी डेर्जट स्टार्म रैली के बाइकर वर्ग में भारतीय चुनौती का भार संभालेंगे।

यह दुर्गम रैली शनिवार से शुरुआत होकर एक मार्च को जयपुर में समाप्त होगी। रैली इस दौरान सरदारशहर, बीकानेर और जैसलमेर के दुर्गम रेगिस्तानी इलाकों से गुजरते हुए 2200 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

30 साल के संतोष ने अपनी संभावनाओ के बारे में कहा ‍कि इस रैली में मेंरी साख दांव पर लगी होगी। मेरे कंधो पर उम्मीदों का बहुत भार है लेकिन अच्छी बात यह है कि मेरे कंधे बहुत मजबूत हैं। मैं अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोडूंगा। संतोष को पिछले साल कस्टम क्लीयरेस नहीं मिल पाने के कारण रेड डी हिमालय में दूसरी बाइक के साथ उतरना पड़ा था।

संतोष ने वर्ष 2012 में रेड डी हिमालय में आस्टि्रया के हेल्मुट फ्रोवालनर को नजदीकी मुकाबले में हराकर खिताब जीता था लेकिन पिछले साल वह तीसरे ही दिन बाहर हो गए थे। फ्रोवालनर 2010 और 2013 में रेड डी हिमालय जीत चुके है और संतोष की राह में सबसे बडी चुनौती है।

दुनिया की सबसे दुर्गम रैली माने जाने वाली डकार रैली को फिनिश कर चुके फ्रोवालनर पिछले चार सालो के दौरान भारतीय मोटरस्पोट्र्स र्सकिट में बडा नाम बन चुके है। हैली के नाम से मशहूर फ्रोवालनर इस खिताब बचाने को बेकरार होगे। हैली और संतोष ने रेड डी हिमालय में विदेशी बाइकों पर रेस लगाई थी और इस बार उनके पास वही बाइकें होंगी।

संतोष एक बार फिर सुजुकी आरएमएक्स 450 के साथ किस्मत आजमाएंगे जबकि हैली के पास यामाहा डब्ल्यूआर450एफ होगी। इन दोनों के अलावा गत चैपियन मोहित वर्मा, सुरेश बाबू, गुरिन्दर रहाल, जेस डेविड और मोहन लाल शर्मा भी चैंपियन बनने की होड़ में सबसे आगे है। डेविड और शर्मा पहले यह रैली जीत चुके हैं।

डेर्जट स्टार्म का आयोजन करने वाले नार्दन मोटरस्पोर्ट्‍स के अध्यक्ष जयेश देसाई ने बताया कि 2014 के संस्करण में मोटो (मोटरसाइकिल) वर्ग में 35 बाइकर हिस्सा लेंगे जो कि डेर्जट स्टार्म के 12 साल के इतिहास में सबसे बड़ी संख्या है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें