भारतीय टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन को सोमवार से यहाँ शुरू होने वाले सिंगापुर एटीपी चैलेंजर सिरीज टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गई है।
एशियाई खेलों का यह स्वर्ण पदकधारी एटीपी में 108वीं रैंकिंग पर काबिज है और पहले राउंड में उनका मुकाबला थाईलैंड के वाइल्ड कार्डधारी पीराकियात सिरीयूथेवाटान्ना से होगा।
इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी करण रस्तोगी ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश किया है और 50,000 डॉलर इनामी राशि के हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के बर्डान क्लेन से होगा।
एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 खिलाड़ियों में काबिज भारतीय अमेरिकी राजीव राम शुरुआती राउंड में क्वालीफायर खिलाड़ी से भिड़ेंगे।
यहाँ जारी विज्ञप्ति के अनुसार जापान के डेविस कप खिलाड़ी और 119वीं रैंकिंग के गो सोएडा को दूसरी वरीयता दी गई है। इटली के पाओलो लोरेंजी को तीसरी जबकि रूस के एलेक्जांद्र कुद्रयावस्तोव को चौथी वरीयता दी गई है।
सोमदेव ने ड्रॉ के बाद कहा, ‘वरीयता मेरे लिए मायने नहीं रखती, टूर्नामेंट में काफी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मेरे लिए अपने मैचों में ध्यान लगाना काफी अहम है और मैं सिर्फ अपने गेम पर ही ध्यान लगाऊँगा।
सोमदेव ने कहा, ‘मैं एक बार में सिर्फ एक ही मैच पर ध्यान लगाऊँगा। मैं पिछले कुछ समय से अच्छी तरह गेंद हिट कर रहा हूँ और उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा मैच में जीत दर्ज कर सकूँगा।’ टूर्नामेंट के विजेता को 7200 डॉलर की इनामी राशि और 90 एटीपी अंक मिलेंगे जबकि उपविजेता के नाम 4240 डॉलर की राशि आएगी और 55 एटीपी अंक प्राप्त होंगे।
सेमीफाइनल में पहुँचने वाले खिलाड़ियों को 33 अंक और 2510 डॉलर तथा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वालों को 1460 डॉलर और 17 अंक मिलेंगे। (भाषा)