फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी विश्व कप में राष्ट्रीय टीम के घटिया प्रदर्शन पर प्रमुख स्ट्राइकर थियरी हेनरी के साथ गुरुवार को एक घंटे की बैठक करेंगे।
फ्रांस रेडियो स्टेशन आरएमसी ने यह जानकारी दी। दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से हारने के बाद फ्रांस का विश्व कप अभियान समाप्त हो गया।
रेडियो ने खबर दी है कि थियरी हेनरी एक निजी विमान से दोपहर में दक्षिण अफ्रीका से रवाना होंगे और गुरुवार को राष्ट्रपति के साथ टीम के प्रदर्शन पर बैठक करेंगे।
जश्न के चक्कर में कोरियाई प्रशंसक डूबा : दक्षिण कोरिया का एक प्रशंस अपने देश के विश्व कप के दूसरे राउंड में पहुंचने से काफी खुश था और जश्न मनाने के लिए एक नदी में कूदने के बाद डूब गया। दक्षिण कोरिया ने अपने अंतिम मैच में नाइजीरिया से 2-2 से ड्रॉ खेला और नाक आउट राउंड में पहुँच गया।
पुलिस ने बताया कि ‘ली’ नामक 20 वर्षीय छात्र बुधवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ सोल की हान नदी के पास गया और इसमें कूद गया। ली के दोस्तों ने उसे ढूँढने की कोशिश की। पुलिस ने कहा कि उन्हें ली मिल गया था और वे उसे अस्पताल ले गए, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
PTI
विला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं : होंडुरास के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान एक खिलाड़ी के चेहरे पर हाथ लगाने वाले स्पेन के स्ट्राइकर डेविड विला के खिलाफ फीफा कोई कार्रवाई नहीं करेगा।
फीफा के प्रवक्ता पेक्का ओड्रीओजोला ने कहा कि उसकी अनुशासनात्मक समिति के पास इस मामले को खोलने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं। ग्रुप मैच के दौरान विला को होंडुरास के डिफेंडर एमिलियो इजागुइरे के चेहरे का अपने हाथ से धकेलते हुए देखा गया था।
द.अफ्रीका कोच से हाथ मिलाने से इंकार : फ्रांस के कोच रेमंड डोमेनेक ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका से 1-2 से मिली शिकस्त के बाद मेजबान टीम के कोच कालरेस अलबटरे से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया।
इस तरह फ्रांस के कोच का छह साल का कार्यकाल विवादास्पद रूप से समाप्त हुआ। 2004 से टीम से जुड़ने के बाद वह कभी भी खिलाड़ियों और प्रशंसकों में लोकप्रिय नहीं रहे हैं। फ्रांस की टीम इस तरह एक भी मैच जीते बिना टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
दक्षिण अफ्रीका के कोच परेरा कल मैच समाप्त होने के बाद डोमेनेक से हाथ मिलाने पहुँचे तो उन्होंने गुस्से में हाथ मिलाने से इंकार कर दिया। परेरा ने कहा कि वह अब फ्रांस को कोच नहीं रहेंगे, इसलिए मैं उनसे हाथ मिलाना चाहता था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
दक्षिण अफ्रीका पर मीडिया मेहरबान : दक्षिण अफ्रीका की मीडिया ने राष्ट्रीय टीम ‘बाफना बाफना’ के विश्व कप के अंतिम चरण के मैच में फ्रांस पर मिली 2-1 से जीत के लिये काफी तारीफ की। हालाँकि इसमें उनके अगले दौर में नहीं होने का गम भी शामिल है।
'द टाइम्स' का शीषर्क था ‘कितना शानदार अंत।' इसमें टीम के कप्तान आरोन मोकोएना की बड़ी-सी फोटो लगी थी जो मंगलवार के मैच के बाद दर्शकों का धन्यवाद करने के लिए हाथ उठा रहे थे।
एक अखबार ने लिखा 'बाफना भले ही विश्व कप से बाहर हो गई हो, लेकिन फ्रांस पर 2-1 की जीत ने हमें गौरवान्वित कर दिया।' सोवेटान ने राष्ट्रीय टीम को ‘नायक’ करार किया और 'बिजनेस डे' ने उनके साहसिक प्रयास की तारीफ की। 'द स्टार' ने उनके प्रदर्शन को ‘साहसिक’ बताया। (भाषा)