सेंसेक्स और निफ्टी में रही मामूली गिरावट

बुधवार, 14 नवंबर 2018 (17:00 IST)
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच आईटी, रियल्‍टी समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में बुधवार को 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ढाई अंक की मामूली गिरावट के साथ 35,141.99 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 6.20 अंक की गिरावट में 10,576.30 अंक पर बंद हुआ।


विश्लेषकों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से तेल एवं गैस समूह के सूचकांक में तेजी रही लेकिन आईटी और रियल्टी में हुई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए। सेंसेक्स तेजी के साथ 35,330.14 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35351.88 अंक के दिवस के उच्चतम और 34986.86 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट में 35141.99 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियां हरे निशान में और शेष लाल निशान में रहीं। निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह बढ़त के साथ 10,634.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,651.60 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,532.70 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.06 प्रतिशत की गिरावट में 10,576.30 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियां गिरावट में और 23 तेजी में बंद हुईं। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी बिकवाली का जोर रहा, जबकि मझोली कंपनियों में लिवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.19 प्रतिशत यानी 28.41 अंक की तेजी में 14,881.95 अंक पर और स्मॉलकैप 0.21 प्रतिशत यानी 30.55 अंक की गिरावट में 14,547.74 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,732 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,203 में तेजी और 1,393 में गिरावट रही जबकि 136 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी