मुंबई। विदेशी बाजारों के तेजी की खबरों के बीच रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास के पदभार ग्रहण करने की खबरों से केंद्रीय बैंक में स्थिरता के संकेत से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 629.06 अंक की छलांग लगाकर 35,779.07 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 188.45 अंक की बढ़त के साथ 10,737.60 अंक पर बंद हुआ।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर हुई बातचीत से विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हेंगसेंग 1.61, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.44, जापान का निक्की 2.15 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.31 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ।
केंद्र सरकार द्वारा स्थिरता लाने की दिशा में किए गए तत्काल प्रयासों के दम पर सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियां और बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांकों में आज तेजी रही। रियल्टी समूह के सूचकांक में सबसे अधिक 4.07 प्रतिशत की बढ़त रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में रही तेजी का बाजार पर मिलाजुला असर रहा।