शेयर बाजार में सुधार, सेंसेक्स 86 अंक और निफ्टी 19 अंक चढ़ा

मंगलवार, 18 जून 2019 (17:26 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर पर अधिकांश शेयर बाजारों में रही तेजी से निवेश धारणा मजबूत होने से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में सुधार पर दिखा, जिससे बीएसई का सेंसेक्स 85.55 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 19.35 अंक चढ़ने में सफल रहा।

शेयर बाजार में कल भारी बिकवाली हुई थी जिससे निवेशकों के करीब दो लाख करोड़ रुपए डूब गए थे लेकिन आज इसमें सुधार दिखा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 85.55 अंक बढ़कर 39 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 39046.34 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 19.35 अंक बढ़कर 11691.50 अंक पर रहा। बीएसई में मझौली कंपनियों में जहां लिवाली देखी गई वहीं छोटी कंपनियों में बिकवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.08 प्रतिशत बढ़कर 14542.90 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.42 प्रतिशत टूटकर 14112.78 अंक पर आ गया।

बीएसई के अधिकांश समूह हरे निशान में रहे। तेल एवं गैस समूह में सबसे अधिक 1.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि ऑटो में 0.52 प्रतिशत और सीडीजीएंडएस में 0.32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के कुल 2550 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1572 गिरावट में और 964 बढ़त में रहे, जबकि 124 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई का सेंसेक्स करीब 95 अंकों की तेजी लेकर 39056.98 अंक पर खुला और शुरुआती सत्र में ही यह 39167.83 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। आखिरी चरण में हुई बिकवाली से यह 38870.96 अंक के निचले स्तर तक टूटा। अंत में यह पिछले दिवस के 38960.79 अंक की तुलना में 85.55 अंक अर्थात 0.22 प्रतिशत बढ़कर 39046.34 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 5 अंकों की बढ़त लेकर 11677.05 अंक पर खुला और लिवाली के जोर से यह 11727.20 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। बिकवाली के कारण यह 11641.15 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले सत्र के 11672.15 अंक की तुलना में 19.35 अंक अर्थात 0.17 प्रतिशत बढ़कर 11691.50 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में 32 बढ़त में और 17 गिरावट में रहीं, जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी