व्यापार युद्ध की आशंका में हुई भारी बिकवाली, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के

सोमवार, 17 जून 2019 (17:06 IST)
मुंबई। अमेरिका के 28 उत्पादों पर भारत द्वारा टैरिफ में बढ़ोतरी किए जाने से दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध बढ़ने की आशंका में सोमवार को हुई भारी बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया, जिससे बीएसई का सेंसेक्स 491 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 151 अंक लुढ़क गया।
 
बीएसई का सेंसेक्स 491.28 अंक फिसलकर 39 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 38,960.79 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 151.15 अंक लुढ़ककर 11,672.15 अंक पर आ गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.29 प्रतिशत गिरकर 14,531.27 अंक और  स्मॉलकैप 1.35 प्रतिशत फिसलकर 14,172.68 अंक पर रहा।
 
भारत ने अमेरिका के बादाम, सेब और अखरोट सहित 28 उत्पादों पर टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है। अमेरिका  द्वारा तरजीही राष्ट्र का दर्जा वापस लेने और भारतीय उत्पादों पर टैरिफ में बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में  भारत ने टैरिफ में बढ़ोतरी की है। वर्ष 2018 में दोनों देशों के बीच 142.1 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी