बीएसई में शामिल अधिकांश समूह गिरावट में रहे। इसमें हेल्थकेयर में सबसे अधिक 1.29 प्रतिशत की गिरावट रही। बढ़त में रहने वाले प्रमुख समूहों में रियल्टी 1.20 प्रतिशत, पॉवर 0.46 प्रतिशत, धातु 0.55 प्रतिशत, सीडी 0.87 प्रतिशत और यूटिलिटी 0.23 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2,687 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 700 बढ़त में और 1,867 गिरावट में रहे जबकि 120 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई का सेंसेक्स 130 अंकों की बढ़त लेकर 39,176.56 अंक पर खुला। एशियाई में रही तेजी के बल पर देखते ही देखते यह 39,435.80 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ गया। इसके बाद फिर से बिकवाली शुरू हो गई जिससे यह 38,881.05 अंक के दिवस के निचले स्तर तक फिसल गया।
हालांकि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव को कम करने के लिए वार्ता शुरू होने की उम्मीद और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दरों को लेकर लचीला रुख अपनाने की उम्मीद में शुरू हुई लिवाली से सेंसेक्स में सुधार हुआ। अंत में यह पिछले दिवस के 39,046.34 अंक की तुलना में 66.40 अंक अर्थात 0.17 प्रतिशत की बढ़त लेकर 39,112.74 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 53 अंकों की बढ़त लेकर 11,744.45 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 11,802.50 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन बिकवाली के दबाव में यह 11,625.10 अंक के निचले स्तर तक लुढ़का भी। अंत में यह पिछले दिवस के 11,691.50 अंक की तुलना में लगभग सपाट 11,691.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 21 बढ़त में जबकि 29 गिरावट में रही।