बजट से निवेशक निराश, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा

Webdunia
शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (16:50 IST)
मुंबई। बजट से निराश निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज जबरदस्त गिरावट रही और बीएसई का सेंसेक्स 394.67 अंक यानी 0.99 प्रतिशत लुढ़ककर एक सप्ताह के निचले स्तर 39,513.39 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 135.60 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,811.15 अंक पर बंद हुआ।
 
बजट में आम उपभोक्ताओं को कर में राहत नहीं देने से लोगों की प्रभावी क्रय शक्ति बढ़ने की उम्मीद नहीं है। इससे बाजार में निराशा है। बजट से पहले शेयर बाजार तेजी में था। सेंसेक्स 82.34 अंक चढ़कर 39,990.40 अंक पर खुला और 40 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 40,032.41 अंक पर पहुंच गया, जो इसका दिन का उच्चतम स्तर रहा।
 
बजट की घोषणाओं के साथ ही शेयर बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। एक समय सेंसेक्स 39,441.38 अंक तक उतर गया था। अंत में यह गत दिवस के मुकाबले 394.67 अंक नीचे 39,513.39 अंक पर बंद हुआ जो 28 जून के बाद का निचला स्तर है। सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर लाल और शेष छह के हरे निशान में रहे।
 
दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली का जोर ज्यादा रहा। बीएसई का मिडकैप 1.39 प्रतिशत लुढ़ककर 14,725.65 अंक पर और स्मॉलकैप 1.36 प्रतिशत टूटकर 14,141.83 अंक पर रहा।
 
निफ्टी 18 अंक की बढ़त के साथ 11,964 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 11,981.75 अंक और निचला स्तर 11,797.90 अंक रहा। अंत में यह 135.60 अंक लुढ़ककर 11,811.15 अंक पर बंद हुआ जो इसका भी 28 जून के बाद का निचला बंद स्तर है। निफ्टी की 50 में से 44 कंपनियों के शेयर टूटे जबकि शेष छह के चढ़े। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख