मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंकों से ज्यादा की बढ़त हुई। इस दौरान बैंकिंग, ऊर्जा और आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 31,646.45 के उच्च स्तर को छूने के बाद 123.31 अंकों या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 31,502.86 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह एनएसई का निफ्टी 30.40 अंकों या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,217.70 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त ओएनजीसी में हुई। टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, टीसीएस और एलएंडटी भी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे।
दूसरी ओर टाइटन, एमएंडएम, मारुति, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 742.84 अंक या 2.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,379.55 पर, जबकि निफ्टी 205.85 अंक या 2.29 प्रतिशत बढ़कर 9,187.30 पर बंद हुआ था।