शुरुआती कारोबार में आई तेजी, सेंसेक्स 651 अंक चढ़ा

गुरुवार, 5 मई 2022 (10:48 IST)
मुंबई। अमेरिकी बाजारों में उल्लेखनीय तेजी आने और इंफोसिस, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक जैसे बड़े शेयरों के लाभ में जाने से गुरुवार को सेंसेक्स 651 अंक चढ़ गया। इससे पिछले सत्र में बुधवार को सेंसेक्स में बड़ी गिरावट आई थी।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 650.9 अंक चढ़कर 56,319.93 अंक पर पहुंच गया, वहीं एनएसई निफ्टी 185.65 अंक की बढ़त के साथ 16,863.25 पर आ गया। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एम एंड एम बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर, नेस्ले और टाइटन लाल निशान में थे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में वृद्धि के फैसले के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार औंधे मुंह लुढ़क गए थे। मुख्य रूप से मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए केंद्रीय बैंक ने रेपो दर 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत करने का निर्णय किया।

पिछले कारोबारी सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,306.96 यानी 2.29 प्रतिशत लुढ़ककर 55,669.03 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 391.50 अंक यानी 2.29 प्रतिशत टूटकर 16,677.60 अंक पर बंद हुआ।
Koo App

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 110.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 3,288.18 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी