मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के अंतिम चरण में कुछ लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 34 अंक के सुधार के साथ 26,350.17 अंक पर बंद हुआ। घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली के बीच रीयल्टी, बिजली, एफएमसीजी तथा तेल एवं गैस शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में लाभ दर्ज हुआ।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद 26,413.99 अंक के उच्च स्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 33.83 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,350.17 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 456.17 अंक चढ़ा था।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 12.60 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,126.90 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 8,066.50 से 8,146.50 अंक के दायरे में रहा। अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 372.80 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 लाभ में रहे। भारती एयरटेल का शेयर 5.53 प्रतिशत चढ़ गया। अडाणी पोर्ट्स 2.60 प्रतिशत, आईटीसी 2.08 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.07 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 2.05 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.77 प्रतिशत, पावर ग्रिड 1.41 प्रतिशत, सिप्ला 1.28 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.17 प्रतिशत और हिंद यूनिलीवर 0.51 प्रतिशत के लाभ में रहा। (भाषा)