सेंसेक्स में मामूली गिरावट, निफ्टी में तेजी

मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (19:23 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच निवेशकों के सतर्कता बरतने तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के बिकवाल बनने से मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शिखर से फिसलता हुआ 24.48 अंकों की गिरावट से 32,609.16 अंक पर आ गया।
 
हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपनी बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहा और यह 3.60 अंक की मामूली तेजी के साथ अब तक के रिकॉर्ड स्तर 10,234.45 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी आज गिरावट में 10,227.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,212.60 अंक के निचले स्तर से होता हुआ 10,251.85 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कारोबार समाप्ति के समय यह 0.04 प्रतिशत की मजबूती में 10,234.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 24 कंपनियां हरे निशान में और 25 लाल निशान में रहीं जबकि एक अपरिवर्तित रही।
 
सेंसेक्स की शुरुआत निफ्टी के विपरीत तेजी में हुई और यह 32,654.41 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 32,699.86 अंक के उच्चतम स्तर तक गया, लेकिन दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में यह लुढ़ककर 32,556.74 अंक के दिवस के निचले स्तर तक चला गया और कारोबार समाप्ति के समय 0.08 फीसदी की गिरावट में 32,609.116 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 12 कंपनियां हरे निशान में रहीं और शेष 18 लाल निशान में रहीं।
 
बीएसई के 20 समूहों में से चार समूहों का सूचकांक गिरावट में रहा। एफपीआई ने आज पूंजी बाजार में 17.01 करोड़ डॉलर के शेयर और डेट की बिकवाली की। बाजार पर दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली का दबाव रहा लेकिन निवेश का माहौल कुल मिलाकर सकारात्मक है।
 
बड़ी कंपनियों की तुलना में मंझोली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर अधिक रहा। बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.53 प्रतिशत की गिरावट में क्रमश: 16,114.50 अंक और 17,066.11 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 2,805 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,375 के शेयर हरे और 1,301 के लाल निशान में रहे जबकि 129 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी