सेंसेक्स 34500 के पार, निफ्टी का नया रिकॉर्ड

गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (17:12 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में मजबूत निवेश धारणा के दम पर गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70.42 प्रतिशत चढ़कर पहली बार 34,500 अंक के पार 34,503.49 अंक पर बंद हुआ। 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक की बढ़त में 10,651.20 अंक पर पहुंच गया। यह इसका भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।


 
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस के शेयर सवा दो प्रतिशत और भारती एयरटेल तथा कोटक महिंद्रा बैंक के डेढ़ प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त में रहे। इंडसइंड बैंक के शेयर सर्वाधिक दो प्रतिशत टूटे। बीएसई के समूहों में रियलिटी, आईटी और टेक के सूचकांक सबसे ज्यादा मजबूत हुए। वहीं ऊर्जा तथा तेल एवं गैस समूहों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। 
 
सेंसेक्स 38.41 अंक चढ़कर 34,471.48 अंक पर खुला, लेकिन कुछ ही देर में यह लाल निशान में उतर गया। शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव रहा और यह 34,400.61 अंक के दिवस के निचले स्तर तक फिसल गया। दोपहर से पहले वापसी करते हुए इसके बाद सेंसेक्स पूरे दिन हरे निशान में रहा। 34,558.88 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 0.20 प्रतिशत यानी 70.42 अंक चढ़कर 34,503.49 अंक पर बंद हुआ।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.27 प्रतिशत चढ़कर 18,167.77 अंक पर और स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत की बढ़त में 19,983.93 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3,068 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,607 के शेयर हरे और 1,329 के लाल निशान में बंद हुए जबकि 132 के अपरिवर्तित बंद हुए। 
 
निफ्टी 4.85 अंक की बढ़त में 10,637.05 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 10,637.05 अंक और उच्चतम स्तर 10,664.60 अंक दर्ज किया गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.18 प्रतिशत यानी 19 अंक ऊपर 10,651.20 अंक पर रहा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी