नई दिल्ली। अच्छे तिमाही परिणामों की उम्मीद में वित्त एवं बैंकिंग क्षेत्रों के शेयरों में जबरदस्त लिवाली के दम पर सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 35 हजार अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,800 अंक के करीब पहुंचकर नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिवस तेजी रही। बैंकों के अच्छे तिमाही परिणामों की उम्मीद में निवेशकों ने बैंकिंग कंपनियों में जमकर पैसा लगाया। वित्तीय कंपनियों में भी उनकी धारणा सकारात्मक बनी रही। दूरसंचार और ऑटो समूह पर दबाव जरूर रहा, लेकिन इसका असर बाजार पर कुछ खास नहीं दिखा।
सेंसेक्स 94.82 अंक चढ़कर 34,687.21 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। खुलते ही यह 34,750 अंक के पार पहुंच गया और पूरे दिन इससे ऊपर बना रहा। कारोबार के दौरान एक समय यह 34,963.69 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 0.73 प्रतिशत यानी 251.12 अंक चढ़कर 34,843.51 अंक पर बंद हुआ जो इसका अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।