वैश्विक बाजारों में भी आज तेजी रही। हालांकि व्यापार को लेकर आशंका कायम है। गुरुवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा था। आज इसमें सुधार हुआ जिससे निवेशकों की धारणा बेहतर हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35,128.16 अंक पर मजबूती के साथ खुला और लगातार सकारात्मक दायरे में बना रहा।
कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 35,459.05 अंक भी छुआ। अंत में सेंसेक्स 385.84 अंक या 1.10 प्रतिशत के लाभ से 35,423.48 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 452.40 अंक टूटा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 125.20 अंक या 1.18 प्रतिशत के लाभ से 10,714.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,723.05 से 10,612.35 अंक के दायरे में रहा।
हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में साप्ताहिक आधार पर नुकसान रहा। इससे पिछले पांच सप्ताहों में ये लाभ में रहे थे। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 266.12 अंक या 0.75 प्रतिशत तथा निफ्टी 107.55 अंक या 0.99 प्रतिशत नीचे आया। इस बीच शेयर बाजारों के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 442.64 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 951.51 करोड़ रुपए की बिकवाली की। (भाषा)