अंत में सेंसेक्स 19.69 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,490.04 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6.70 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,769.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,805.25 से 10,732.55 अंक के दायरे में रहा।
इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 198.68 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 86.22 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। (वार्ता)