गिरावट से उबरा शेयर बाजार

Webdunia
गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (17:28 IST)
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मिश्रित रहने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार 2 दिन की गिरावट से उबरते हुए मामूली बढ़त बनाने में सफल रहा।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 32.12 अंक की बढ़त लेकर 33,250.93 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5.80 अंक चढ़कर 10,308.95 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों में जहां लिवाली सुस्त रही, वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में तेज लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.98 प्रतिशत चढ़कर 16,577.92 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17631.37 अंक पर रहा।
 
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर बीएसई का सेंसेक्स सुबह करीब 160 अंकों की बढ़त लेकर 33,376.62 अंक पर खुला और शुरुआत में ही लिवाली के बल पर 33,463.80 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। हालांकि इसके बाद बिकवाली का दबाव दिखा और बीच सत्र में यह दिवस के निचले स्तर 33,111.54 अंक तक फिसल गया। हालांकि इसके बाद कुछ सुधार हुआ और अंत में यह पिछले सत्र के 33,218.81 की तुलना में 32.12 अंक अर्थात 0.10 प्रतिशत की बढ़त लेकर 33,250.93 अंक पर रहा।
 
 
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 10,358.65 अंक पर खुला और लिवाली के जोर पकड़ने पर यह 10,368.45 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसी दौरान मुनाफावसूली होने से यह 10,266.95 अंक के निचले स्तर तक लुढक गया। आखिर में यह पिछले सत्र के 10,303.15 अंक की तुलना में 0.06 प्रतिशत अर्थात 5.80 अंक चढ़कर 10,308.95 अंक पर रहा।
 
बीएसई के अधिकांश समूह बढ़त में रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी दर्ज की गई जबकि तेल एवं गैस समूह 0.03 प्रतिशत और ऑटो समूह 0.25 प्रतिशत उतर गया। बढ़त में रहने वाले समूहों में धातु 0.48 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुएं 0.45 प्रतिशत, बैंकिंग 0.53 प्रतिशत और पावर 0.62 प्रतिशत शामिल हैं। बीएसई में कुल 2,856 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,482 बढ़त में और 1,232 गिरावट में रहे जबकि 142 उतार-चढ़ाव के बीच पिछले सत्र के स्तर पर टिकने में सफल रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख