मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच उत्तर कोरिया को लेकर जारी निवेशकों के संशय से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.77 अंक की मामूली बढ़त के साथ 31,662.74 अंक पर सपाट बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.70 अंक की मामूली तेजी में 9,929.90 अंक पर रहा।
सेंसेक्स 76.77 अंक की तेजी में 31,738.74 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 31,814.96 अंक के उच्चतम और 31,620.44 अंक के निचते स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 31,662.64 अंक पर सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 11 कंपनियां लाल निशान में और 19 हरे निशान में रहीं। बीएसई के 20 में से चार समूहों के सूचकांकों में गिरावट रही।
निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह 29.65 अंक की बढ़त के साथ 9,945.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,917.20 अंक के निचले और 9,964.85 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.14 फीसदी की तेजी में 9,929.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 29 कंपनियां हरे निशान में और 22 लाल निशान में रहीं।
दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझोली और छोटी कंपनियों में लिवाली का रुख रहा। बीएसई का मिडकैप 0.76 फीसदी यानी 118.86 अंक की बढ़त में 15,823.86 अंक पर और स्मॉलकैप 0.46 फीसदी यानी 74.75 अंक की बढ़त में 16,329.92 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,736 कंपनियों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,404 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 1,171 में गिरावट और 161 के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)