शिखर से फिसला सेंसेक्स

बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (18:33 IST)
मुंबई। दिनभर हरे निशान में रहने के बाद आखिरी घंटे में हुई मुनाफा वसूली के कारण घरेलू शेयर बाजार गत दिवस के रिकॉर्ड स्तर से बुधवार को लुढ़क गए। बीएसई का सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत यानी 98.80 अंक टूटकर  33,911.81 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.39 प्रतिशत यानी 40.75 अंक की गिरावट में 10,490.75 अंक पर आ गया।
 
मंगलवार को दोनों सूचकांक अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहे थे। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच सेंसेक्स 76.71 अंक की बढ़त में 34,087.32 अंक पर खुला और पहली बार 34,100 अंक के पार निकलता हुआ 34,137.97 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। 
 
बैंकिंग कंपनियों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एलएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों ने बाजार पर दबाव बनाया हुआ था, लेकिन सन फार्मा के शेयरों में हुई तेज लिवाली के कारण सेंसेक्स लगभग पूरे दिन हरे निशान में बना रहा।
 
हालांकि आखिरी घंटे में मुनाफावसूली के कारण बिकवाली तेज हो गई और बाजार ने अचानक गोता लगाया। सेंसेक्स 33,839.51 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। अंतत: गत दिवस की तुलना में 98.80 अंक की गिरावट में यह 33,911.81 अंक पर बंद हुआ।
 
सनफार्मा की इजाद की हुई आंखों के सूखेपन की दवा की अमेरिकी मान्यता के लिए दिया गया आवेदन अमेरिकी खाद्य एवं औषधीय प्रशासन द्वारा स्वीकार किए जाने की खबर के कारण उसके शेयर करीब सात प्रतिशत चढ़ गए।
 
डॉ. रेड्डीज लैब के शेयर भी 1.71 फीसदी चढ़े। एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक में डेढ़ प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। बीएसई में स्वास्थ्य को छोड़कर अन्य सभी 19 समूह लाल निशान में रहे। सबसे ज्यादा गिरावट तेल एवं गैस समूह के सूचकांक में रही।
 
निफ्टी 0.45 अंक फिसलकर 10,531.05 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,552.40 अंक के दिवस के  उच्चतम और 10,469.25 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ कारोबार की समाप्ति पर यह 40.75 अंक टूटकर 10,490.75 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 में से 37 कंपनियों के शेयर लाल और शेष 13 के हरे निशान में रहे।
 
बीएसई में कुल 2,948 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,539 के शेयरों में बिकवाली और 1,208 में लिवाली का जोर रहा। अन्य 201 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.19 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत लुढ़ककर क्रमश: 17,673.64 अंक और 19,048.28 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी